वन कर्मियों से मारपीट, अभद्रता करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून– हिमाचल प्रदेश से सटी उत्तराखंड की सीमावर्ती चौकी कुल्हाल पुलिस द्वारा वन कर्मियों से मारपीट, अभद्रता और सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण जोशी पुत्र पीताम्बर जोशी (वन दरोगा) धौला अनुभाग तिमली रेंज की तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली विकासनगर में धारा 186/332/353/506 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी कुल्हाल एस0आई0 पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी इमाम हुसैन पुत्र फ़िरोजदीन निवासी धोलातप्पड़ को चौकी क्षेत्र के धोलातप्पड़ से गिरफ्तार किया गया, शेष फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया।