आईएसबीटी क्षेत्र में बन रहे वेंडिंग जोन का महापौर ने किया स्थलीय निरीक्षण

ऋषिकेश-आई एस बी टी क्षेत्र में बन रहे वेंडिंग जोन का महापौर अनिता ममगाई ने स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के निर्देश दिए।इसकी मानीटरिंग के लिए भी महापौर द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया। महापौर ने वार्ड संख्या पांच में बन रहे सामुदायिक केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर निगम महापौर आईएसबीटी क्षेत्र में बन रहे स्मार्ट खोखों का निरीक्षण करने पहुंची ।उन्होंने बताया कि वन भूमि के तकनीकी पेंच के चलते कार्य में कुछ विलंब हुआ है। लेकिन ज्वांइट इंसपेक्शन के बाद सभी डाऊट क्लियर हो चुके हैं। योजना से जुड़े लोगों को जल्द स्मार्ट खोंखे सुपुर्द कर दिए जाएंगे। महापौर ने बताया कि स्मार्ट वेंडर से निगम की आय में इजाफा होगा। साथ ही ठेले वालों के आए दिन जो चालान कटते हैं। वेंडर जोन बन जाने से ऐसा नहीं होग।वेंडिंग जोन बनने के बाद ट्रेफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी ।
इसके अलावा बाहरी राज्यों के ऐसे लोग चिन्हित हो जाएंगे जो संदिग्ध हैं। और यहां आकर ठेला लगा रहे हैं। यह पुलिस के लिए मददगार साबित होगा। महापौर ने बताया कि मोजूदा समय की बात करें तो शहर की ज्यादातर प्रमुख सड़कों पर दर्जनों की संख्या में फड़-ठेली लग रही हैं। जिसके चलते जहां शहर की सूरत बिगड़ रही है। वहीं, सड़क पर अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या भी पैदा होती है। जिसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष वेंडिंग जोन योजना पर कार्य शुरू किया गया था।