विधानसभा भवन में महापौर ने विधिवत पदभार ग्रहण करने पर शहरी विकास मंत्री को दी शुभकामनाएं

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शहरी विकास एवं आवास मंत्री बंशीधर भगत के विधिवत पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उनसे मुलाकात की और कैबिनेट मंत्री की उनकी नयी पारी के लिए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी। नगर निगम महापौर विधानसभा भवन में शहरी विकास मंत्री के विधानसभा कार्यालय उ पहुंची और उनसे भेंटवार्ता कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर उनसे जानकारियां सांझा की। विधानसभा दफ्तर में पूजा-अर्चना के बाद आज शहरी विकास मंत्री के रूप में बंशीधर भगत ने अपना काम काज संभाल लिया।इस मौके पर नगर निगम महापौर ममगाई भी मोजूद रही और अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के विकास के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी उनसे सांझा की।महापौर ने बताया कि नगर विकास मंत्री द्वारा ऋषिकेश के चौमुखी विकास के लिए भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने
विभाग के उन प्रोजेक्टों की जिनकी रफ्तार सुस्त है, उसे भी तेज करने के निर्देश दिए हैं।