अग्रवाल महासभा द्वारा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का किया स्वागत

मसूरी स्थित एक होटल के सभागार में अग्रवाल महासभा द्वारा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व काबीना मंत्री गणेश जोशी का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर अग्रवाल महासभा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही एक मांग पत्र भी सौंपा गया। हकार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि देश व प्रदेश में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं और आम नागरिक के लिए सरकार द्वारा विभिन्न विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों का प्रदेश है और राज्य सरकार की योजना है कि पांचवा धाम सैन्य धाम के रूप में विकसित किया जाए उन्होंने कहा कि वे देश के हर क्षेत्र में जाकर सैन्य धामों का अध्ययन करेंगे और उसी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सैन्य धाम बनाया किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर शहीद परिवारों के घर से मिट्टी लाई जाएगी और उसे सैन्य धाम बनाया जायेगा। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए चार धाम के बाद सैन्य धाम आकर्षण का केंद्र होगा।