पेपर लीक मामले में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की याचिका

नैनीताल – UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस अब नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गई है। कांग्रेस ने UKSSSC पेपर लीक मामले की जांच मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। माना जा रहा है कि सोमवार को इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है और इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग भी कर रही है। अब कांग्रेस ने UKSSSC Paper Leak मामले को लेकर कोर्ट की शरण में चली गई है। कांग्रेस के खटीमा विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। माना जा रहा है सोमवार को हाईकोर्ट इस पर सुनवाई कर सकता है।
भुवन कापड़ी ने अपनी याचिका में कहा है कि UKSSSC पेपर लीक मामले में जांच में सामने आ रहा है कि इस मामले के तार उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से UKSSSC पेपर लीक मामले में सफेदपोश और उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली लोगों के नाम आ रहे हैं ऐसे में आवश्यक है कि इस की जांच सीबीआई से की जाए। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए वैसे ही उत्तराखंड में भी भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उन्हें कहा कि उत्तराखंड में भर्ती घोटाला पश्चिम बंगाल के भर्ती घोटाले से बड़ा है। भुवन कापड़ी ने ऐसा ही एक पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी भेजा है।