मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आईएसबीटी का किया औचक निरीक्षण

CM पुष्कर सिंह कभी हाकम-पुलकित आर्य सरीखों के लिए बुल्डोजर दाज्यू तो कभी नायक फिल्म के नायक अनिल कपूर बन समाज-देश के दुश्मनों (UKSSSC भर्केती घोटाले में पूर्व अध्यक्ष-पूर्व IFS RBS रावत और अन्य जिम्मेदार जेल में हैं) टूट पड़ रहे हैं. आज ISBT भी अचानक जा धमके.वहां खुद सुविधाओं को जांचा. मुसाफिर वृद्धा से स्नेहपूर्वक मिल के उनसे हालचाल और तकलीफ पूछी. बस टर्मिनल के आसपास अवैध कब्जों और अतिक्रमण पर साफ़ हिदायत दी,`जल्द से जल्द हटाएं, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें’. जो भी हो पुष्कर के काम करने के अंदाज-Actionने अफसरों-भ्रष्टाचारियों में खौफ कायम कर दिया है. वे जल्दी उल्टे-सीधे काम को अंजाम देने से पहले जरूर कई बार सोचेंगे। मुख्यमंत्री ने बिना किसी तय प्रोग्राम के अचानक ही ISBT का रुख किया.अचानक सरकार के मुखिया को सामने देख बस टर्मिनल में जबरदस्त हलचल और परिवहन निगम के वहां तैनात अफसरों-कर्मचारियों में खलबली मच गई. पुष्कर ने सीधे सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, टिकट बुकिंग काउंटर, एवं कैंटीन का निरीक्षण शुरू किया. वह उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी घुस गए। उनका निरीक्षण किया.आने-जाने वाले मुसाफिरों से लगे हाथों बातचीत भी की। उनसे शिकायत और सुझाव दोनों मांगे।CM को इस तरह खुद से बात करते देख मुसाफिर भी हैरान थे. एक वृद्ध महिला यात्री से भी वह स्नेहपूर्वक मिले.झुक के उनके चरण स्पर्श किए. उनकी तकलीफ पूछी.वृद्धा के चेहरे की चमक उसकी ख़ुशी को बयां कर रही थी. ISBT में मुख्यमंत्री को सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं मिली. उन्होंने हाथों हाथ संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इसमें सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ एवं जो कंपनी इस व्यवस्था को देख रही है, पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अल्टीमेटम दिया कि वह जल्द ही कभी भी फिर आकस्मिक निरीक्षण पर आ सकते हैं।
तब कमी पाई गई तो किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारी हो चाहे कर्मचारी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि टर्मिनल से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था की जाए। पुष्कर ने अफसरों को चेताया कि जल्द ही परिवहन विभाग की बैठक ली जाएगी। राज्य में अन्य बस अड्डों का भी निरीक्षण करेंगे। अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई करने की हिदायत भी दी। आईएसबीटी के आसपास सौंदर्यीकरण करने,आईएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू हालत में रखने के निर्देश भी दिए.