कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एक बार फिर से विवादों में
देहरादून; विवादों में चर्चा का केंद्र रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एक बार फिर से विवादों में आ घिरे हैं। मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के खिलाफ ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला ने मोर्चा खोल दिया है।
जयेंद्र रमोला ने आरोप लगते हुए कहा कि जहां एक तरफ कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल बिल लाओ इनाम पाओ जैसी योजना लाकर जनता को जीएसटी चोरी के खिलाफ जागरूक करने का काम करते हैं। वहीं दूसरी ओर उन्ही के परिजन जीएसटी को चोरी करने का काम कर रहे है। प्रेम चंद्र अग्रवाल के बेटे पियूष अग्रवाल द्वार खरीदी गई जमीन के दस्तावेजों के आधार पर जयेंद्र रमोला द्वारा यह आरोप लगाए गए है। खरीदी गई जमीन को दस्ताविजो में खाली दिखाया गया है जबकि उसी जमीन पर प्रेम चंद्र अग्रवाल का 200 गज का पुश्तैनी मकान है रजिस्ट्री में 25 से 27 लाख के स्टाम्प लगाए गए है जिससे स्टाम्प में चोरी की जा सके। और सरकार को चूना लगाया जा सके।
ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े अहम बिंदु
राज्य सरकार की बिल लाओ, इनाम पाओ योजना पर रमोला ने साधा निशाना
कहा योजना के लिए बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं लेकिन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के घर के लोग ही जीएसटी की चोरी कर रहे हैं
मंत्री और मंत्री के करीबियों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है
एक संपत्ति बद्रीनाथ हाईवे से 50 किमी दूरी पर है जिसको प्रेमचंद के बेटे पियूष अग्रवाल ने खरीदी है जिसको दस्तावेज़ में खाली दिखाया है जबकि ज़मीन पर इनका ही करीब 200 गज का पुश्तैनी मकान है
लगभग 25 से 27 लाख के स्टांप लगाए हैं मतलब स्टांप चोरी का मामला है
खरीदी गई ज़मीन में प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे का आधारकार्ड मेंशन है
15/10/2022 को हुई थी ज़मीन की रजिस्ट्री
कहीं ना कहीं सरकार को चूना लगाने का काम वित्त मंत्री के पुत्र कर रहे हैं
एक तरफ़ राजस्व चोरों की धरपकड़ के लिए बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं दूसरी तरफ ये खुद राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं