पेंटिंग प्रतियोगिता में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्कूली बच्चों के साथ किया संवाद
देहरादून; 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्कूली बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा संवाद कार्यक्रम से पहले उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने परीक्षा पर चर्चा संवाद कार्यक्रम के साथ-साथ प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया उन्होंने बच्चों को परीक्षा में आने वाली परेशानियों के बारे में अपने सुझाव दिए। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने कहा कि बच्चों को परीक्षा से पहले किसी तरह की घबराहट ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पुस्तक भी लिखी है जिससे बच्चों को आने वाली परीक्षा में तैयारियों पर देने लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि इन्हीं तैयारियों के लिए उत्तराखंड में भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम रखा गया है।