नजीबाबाद कोटद्वार के बीच एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुई मौत
नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच कौड़िया में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बाजार चौकी के इंचार्ज उपनिरीक्षक पीएस नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर शुक्रवार देर शाम पुलिस टीम कौड़िया रेलवे ट्रेक पर पहुंची। मौके पर ट्रेन से कटे व्यक्ति की शिनाख्त कौड़िया निवासी राजेंद्र सिंह (42) पुत्र स्व. जसवंत सिंह के रुप में हुई।