तेज बारिश में बाइक फिसलने से घायल युवक को ड्यूटी में जा रहे “कांस्टेबल विनोद चौहान” ने पहुंचाया अस्पताल

हरिद्वार:हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश के चलते सेक्टर 4 पीठ बाजार के निकट बारिश/मिट्टी से भीगी सड़क पर बाइक फिसलने के कारण तीन युवक घायल हो गए। अचानक हुई घटना से पीछे से आ रहा ऑटो भी अनियंत्रित हो गया जिसकी चपेट में आकर उक्त युवकों में से एक का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए परंतु बेहद तेज बारिश के कारण कोई मदद को सामने नहीं आ सका। ऐसे में कांवड़ ड्युटी हेतू जा रहे एसएसपी ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद चौहान द्वारा मौके से अपने अधिकारियों को “सर आज थोड़ा लेट आऊंगा” कहकर उक्त खून से सने घायल युवक को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिलाया। डॉक्टर के “हम इसके पैर को बचा लेंगे”, कहने पर घायल द्वारा भरी आंखों से विनोद का आभार व्यक्त किया और विनोद भी अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हुआ।