श्री नीलकंठ महादेव में जल अभिषेक करने के लिए भोले के भक्तों का उमड़ा सैलाब
रात्रि से अब तक लाखों की संख्या में #लगातार हो रहा #वाहनों का आगमन।
जिला परिषद पार्किंग, प्राईवेट पार्किंग, मन्दिर समिति पार्किंग भर जाने पर रात्रि से ही दिऊली पार्किंग खोल दी गयी है।
देर रात्रि से पौड़ी पुलिस टीम लगातार यातायात व्यवस्था व मन्दिर में भोले के भक्तों को जलाभिषेक कराने में जुटी।
रात्रि 8 बजे से अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने किया है जलाभिषेक।