वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में नशा तस्करों पर जनपद पुलिस का कड़ा प्रहार, 06 और सक्रिय नशा तस्करों के विरूद्ध की गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही
पौड़ी: कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने गैंगलीडर कमलेश खंतवाल (2) अनूप गोस्वामी (3) प्रदीप गोस्वामी (4) प्रशान्त गुँसाई (5) नागेश उनियाल (6) जावेद उर्फ सोनू के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। अभियुक्तगण लगातार कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय थे ये लोग पहाड़ी क्षेत्रों से चरस को कम दामों पर लाकर युवाओं को ऊँचे दामों में बेचने का काम करते हैं। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो लगातार कई अपराधों में संलिप्त हैं व सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही लगातार जारी है।
अभियुक्तों का नाम पताः-
1. कमलेश खंतवाल पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र खंतवाल, निवासी लालपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल
2. अनूप गोस्वामी पुत्र कुलानन्द, निवासी गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग, जनपद रूद्रप्रयाग।
3. प्रदीप गोस्वामी पुत्र सत्यानन्द, निवासी गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग, जनपद रूद्रप्रयाग।
4. प्रशान्त गुँसाई पुत्र देवेन्द्र गुँसाई, निवासी गुलाबराय जनपद रूद्रप्रयाग।
5. नागेश उनियाल पुत्र मुरलीधर, निवासी गुप्तकाशी जनपद रूद्रप्रयाग।
6. जावेद उर्फ सोनू पुत्र सादिक निवासी आमपड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।