इंडिया गठबंधन की बैठक में प्रत्याशियों को विजय बनाने का आवाहन
मसूरी: एक होटल के सभागार में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक आयोजित की गई बैठक में निर्णय दिया गया कि उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और सभी घटक दल इसमें अपनी भागीदारी निभाएंगे वही टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के समर्थन में मतदान करने की अपील की जाएगी और इंडिया गठबंधन के बैनर तले उत्तराखंड में सभी प्रत्याशियों के लिए गठबंधन के लोग कार्य करेंगे। सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य की समर भंडारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी सदस्य कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए कार्य कर रहे हैं और प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार परिवर्तन की बयान चल रही है। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि गठबंधन के सभी साथी प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए कार्य कर रहे हैं और आज एक बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति पर विचार किया गया है