कृष 4′ के लिए ऋतिक रोशन ने डायरेक्टर की कुर्सी संभाल ली

बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले ऋतिक रोशन के इंडस्ट्री में बतौर एक्टर 25 साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसे ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. वहीं यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. पहली ही फिल्म से ऋतिक ने लोगों का दिल जीत लिया था. जिसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. कृष फ्रेंचाइजी ने उन्हें सुपरहीरो का तमगा दिलाया और दिलचस्प बात ये है कि उसी की 4थी फिल्म यानि कृष 4 के लिए अब ऋतिक डायरेक्टर की कुर्सी संभालने जा रहे है। हाल ही में ऋतिक के पिता ने कंफर्म किया कि कृष 4 ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे, ये खबर ऋतिक के फैंस के लिए काफी खास है. अब तक फिल्म को लेकर भी असमंजस था कि यह बन भी रही है या नहीं लेकिन अब यह कंफर्म हो चुका है और साथ ही ये अनाउंसमेंट सरप्राइज लेकर भी आया है. इस फिल्म को ऋतिक डायरेक्ट करेंगे वहीं राकेश रोशन और यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा इसे प्रोड्यूस करेंगे. इस खबर के बाद राकेश ने अपने बेटे के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया और उन्हें डायरेक्टर बनने पर बधाई दी.