मौसम विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी

देहरादून: उत्तराखंड में आज पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी। बारिश से कई पहाड़ी जिलों में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया था। ऐसे में आज होने वाली बारिश से सावधान रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी जिले में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. ऐसी ही बारिश की भविष्यवाणी चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए भी की गई है। हरिद्वार जिले में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकांश जगह हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट दिया गया है।