क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार द्वारा किया गया थाना देवप्रयाग व यमकेश्वर का अर्धवार्षिक निरीक्षण

क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार द्वारा थाना देवप्रयाग व थाना यमकेश्वर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम महोदया द्वारा गार्द का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना परिसर में रखी सरकारी सम्पत्तियों,थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। थाना मालखाना का निरीक्षण करते हुए लंबित मालों का यथाशीघ्र निस्तारित करने व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों की प्रविष्टियों की जांच कर अभिलेखों का उचित रखरखाव करने तथा उन्हें अध्यावधिक रखने हेतु निर्देश दिए गए। एम0वी0 एक्ट के तहत सीज वाहनों, लावारिस वाहन में अभियोगों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया किये जाने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत थाना के हवालात, असलाह, कारतूस,आपदा उपकरणों, दंगा नियंत्रण उपरणों का निरीक्षण कर उनके रखरखाव की जानकारी की गई तथा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीयों से वेपन हैंडलिंग व खोलने-जोड़ने का अभ्यास करवाकर जानकारी ली गई। थानों पर लंबित विवेचनाओं, लंबित प्रार्थना पत्रों और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष देवप्रयाग व यमकेश्वर को अपने कर्मिकों का अनुशासन/टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों व आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने तथा उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी।