पहलगाम हमले के खिलाफ देश भर में अलग-अलग संगठनों के लोग ने किया विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश भर के लोगों में गुस्सा है। जगह-जगह लोग़ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में एंटी टेरर एक्शन फोरम के द्वारा तीन मूर्ति चौक से लेकर पाकिस्तानी उच्चायोग तक जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एंटी टेरर फोरम के आव्हान पर पहुंचे सैंकड़ों लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमे पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय हाय जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां हाथ में लेकर पहुंचे लोगों में गम और गुस्सा साफ देखा जा रहा था। वही लोगों ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की. प्रदर्शन में पहुंचे लोगों ने कहा कि पाकिस्तान बहुत समय से निर्दोष लोगों की जान लेने का खेल खेल रहा है, इसको कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए. लोग तीन मूर्ति चौक पर इकट्ठा होकर उग्र प्रदर्शन करते हुए बैरिकेडिंग के ऊपर से कूदकर पाकिस्तानी उच्चायोग तक पहुंच गए. जहां से उन्हें दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों ने बस में बिठाकर वापस तीन मूर्ति पर छोड़ दिया। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 11 बजे से ही लोग पहुंचने शुरू हो गए थे. प्रदर्शन को देखते हुए तीन मूर्ति चौक से लेकर पाकिस्तानी उच्चायोग तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था.

पौड़ी पुलिस गंगा तटों पर दुर्घटनाओं को रोकने की कर रही कारगर पहल
थाना पैठाणी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक कॉलेज पैठाणी से ‘’रन फोर युनिटी’’ का कार्यक्रम हुआ आयोजित
पुलिस कर्मियों, छात्रों और नागरिकों ने मिलकर दिया राष्ट्र एकता का संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का किया शुभारंभ