चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में ग्रीन कार्ड के लिए मची होड़
हरिद्वार– उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है इसी के साथ हरिद्वार में वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी तेज़ हो गई है। ग्रीन कार्ड एक प्रकार का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र है, जो यह सुनिश्चित करता है कि वाहन पर्यावरण के अनुकूल हैं। हरिद्वार के ARTO कार्यालय पर इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहां वाहन स्वामी अपने दस्तावेजों की जांच करवाकर ग्रीन कार्ड प्राप्त करने के लिए लाइन में खड़े हैं। यह कार्ड चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों के प्रवेश के लिए अनिवार्य होगा।
ARTO कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी निखिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को सिर्फ 15 दिनों की वैधता वाला ग्रीन कार्ड ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा ड्राइवरों के लिए विशेष डवलपमेंट क्लास भी आयोजित की जाएंगी, ताकि वे श्रद्धालुओं के साथ शिष्ट व्यवहार कर सकें और यात्रा का अनुभव सुखद बना सकें। ग्रीन कार्ड प्राप्त करने के लिए वाहन स्वामी ARTO कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या चारधाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

पौड़ी पुलिस गंगा तटों पर दुर्घटनाओं को रोकने की कर रही कारगर पहल
थाना पैठाणी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक कॉलेज पैठाणी से ‘’रन फोर युनिटी’’ का कार्यक्रम हुआ आयोजित
पुलिस कर्मियों, छात्रों और नागरिकों ने मिलकर दिया राष्ट्र एकता का संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का किया शुभारंभ