अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की हेरा फेरी 3 को लेकर चल रहा लीगल बैटल अब खत्म

हेरा फेरी 3′ को लेकर काफी वक्त से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सबसे ज्यादा फैंस इस बात से निराश थे कि उनके फेवरेट कैरेक्टर ‘बाबू भैया’ निभाने वाले परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. अब हाल ही में परेश रावल ने इनस निराशा को दूर करते हुए फैंस के मन में उम्मीद जगा दी है कि वे अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी कर रहे हैं। दिग्गज बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’में अपनी वापसी को कंफर्म करते हुए कहा कि सभी मुद्दे अब सुलझ गए हैं. जब एक इंटरव्यू में उनसे हेरा फेरी 3 विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘कोई विवाद नहीं है. मेरा मानना है कि जब लोगों को कोई चीज इतनी पसंद आती है, तो आपको ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. दर्शकों के प्रति यह हमारी जिम्मेदारी है. दर्शकों ने आपको बहुत सराहा है, आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते. मेहनत करके उनको (फिल्म) दो. इसलिए, मेरी राय थी कि सब साथ में आए, मेहनत करें. और कुछ नहीं, अब सब सुलझ गया है’