सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रदेशभर का लिया अपडेट

हरिद्वार में आगामी 11 जुलाई से कांवड़ मेला शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी कमर कस रखी है। कांवड़ मेला में सबसे बड़ी चुनौती मौसम बन रहा है। वही उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। जिसको देखते हुए सीएम धामी ने कानून-व्यवस्था, कांवड़ यात्रा और आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की। वही उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। वही पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालत बने गए हैं। वहीं मैदानी जिलों में नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. प्रदेश के ताजा हालात का अपडेट लेने के लिए सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।