नीलकंठ कांवड़ मेला में जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों द्वारा सत्यापन की कार्यवाही जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में श्री नीलकंठ कांवड़ मेला–2025 के दृष्टिगत मेला क्षेत्र की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने हेतु जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। कांवड़ मेला क्षेत्र में अस्थाई रूप से स्थापित की गई दुकानों, फड़ों, ठेलियों आदि के संचालकों एवं उनमें कार्यरत बाहरी व्यक्तियों का गहन सत्यापन किया जा रहा है जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की समय से पहचान सुनिश्चित हो सके।