थराली में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद, पंचायत चुनाव से पहले चमोली पुलिस अलर्ट

पंचायत चुनाव 2025 को देखते हुए चलाए जा रहे अभियान में थराली पुलिस ने 08 पेटी अंग्रेजी शराब (96 बोतल सोलमेंट) के साथ
2 तस्करों को देर रात गिरफ्तार किया।
गैस एजेंसी रोड, नासिर बाजार से ट्राइबर UK11TA2921 (सीज)
गिरफ्तार आरोपी:
1. वीरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी ग्राम लोल्टी, थाना थराली, उम्र 38 वर्ष
2. गोपाल सिंह बुटोला उर्फ धीरू पुत्र श्याम सिंह, निवासी ग्राम बुडजोला, थाना थराली, उम्र 50 वर्ष
आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज, वाहन सीज।
पुलिस टीम:
अ.उ.नि. भूपेंद्र सिंह, कां. दीपक नेगी, राजेश कुमार, रोहित राणा
चमोली पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार के निर्देशन में पंचायत चुनाव को सुरक्षित व निष्पक्ष बनाए रखने हेतु निरंतर कार्रवाई जारी।