थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैन्सडाउन द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट वाद संख्या-71/2024, धारा-181/192/185/207 MV Act से सम्बन्धित वारण्टी संतोष कुमार, निवासी- जयहरीखाल, लैन्सडाउन को जयहरीखाल सुमाडी मार्ग से गिरफ्तार किया गया।