कोतवाली जौलजीबी में प्रभारी निरीक्षक ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, नवनियुक्त ग्राम प्रधानों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
पिथौरागढ़: कोतवाली जौलजीबी में प्रभारी निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कोतवाली क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों, जौलजीबी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, नवनियुक्त ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित स्थानीय सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।
उक्त बैठक में कोतवाली के अपर उपनिरीक्षक अशोक चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जौलजीबी बाजार क्षेत्र में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा। इस संदर्भ में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों से सुझाव आमंत्रित किए गए।
बैठक में उठाए गए प्रमुख विषयों में जाम की समस्या, बाजार में पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने तथा सुरक्षा के अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज चौधरी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनहित में बताई गई समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जाएंगे।
समस्त नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

पंचायत विभाग के अधिकारियों को अनटाइट फंड से मनरेगा के तहत झाड़ियां को काटने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन स्थापित करने कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया