BKTC के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने रक्षा मंत्री एवं भाजपा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट
नई दिल्ली: श्री बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बीते दिन को देश के रक्षा मंत्री एवं भाजपा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित आवास में शिष्टाचार भेंट की तथा रक्षा मंत्री को श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम का प्रसाद, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा देश के रक्षा मंत्री जी का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं के साथ रहा है आशा ब्यक्त की कि उनका मार्गदर्शन सदैव मिलता रहेगा।इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में श्री केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान का कार्य का समापन पर है तथा श्री बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान का दूसरे चरण के कार्य चल रहे है।
इस यात्रा वर्ष उत्तराखंड चारधाम यात्रा अंतिम चरण में है की ओर है श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद हो रहे है जबकि श्री केदारनाथ धाम, श्री यमुनोत्री, श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये है बताया कि उत्तराखंड में मानसून आपदा के बावजूद चारधाम यात्रा में हेमकुंड साहिब सहित 50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये है अभी श्री बदरीनाथ यात्रा में हेतु चार सप्ताह का समय शेष है। भेंट के दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

पौड़ी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपदभर में लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी
पौड़ी पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से वापस मिला वादी का मोबाइल फोन वावस
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव मिलम का किया दौरा, साथ ही ITBP के जवानों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के उपलक्ष्य में पिथौरागढ़ में सहकारिता मेले का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा ने 06 मोबाइल टॉयलेट वैन को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना