शिकायत पर महापौर ने जीएमवीएन का किया निरीक्षण, निपटा विवाद

ko
ऋषिकेश- जी एम वी एम का विवाद आज निपट गया।प्रशासन द्वारा गढवाल मंडल विकास निगम के तहसील चौक स्थित भारत भूमि गेस्ट हाऊस में प्रशासन द्वारा एम्स बनाये गये क्वारनटाइन सेंटर में शहर के एक विख्यात चिकित्सक द्वारा लगाया गया अभद्रता का आरोप बेबुनियाद पाया गया।मामले के सामने आने के बाद जांच के लिए पहुंची नगर निगम मेयर ने गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल और उपजिलाधिकारी प्रेमलाल के साथ जांच की तो पता चला कि आपसी समझबुझ की कमी के चलते विवाद हुआ जिसमें कल
कंडारी नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ ओ एस कंडारी द्वारा की गई शिकायत गई थी कि गेस्ट हाऊस में क्वारनटाइन किए गये डॉ अश्वनी कंडारी के पिता डॉ ओ एस भंडारी द्वारा फल एवं अन्य सामग्री देने पर यह विवाद सामने आ गया।उक्त प्रकरण में निगम के किसी कर्मचारी की कोई भूमिका नही थी। जांच में निगम द्वारा नियमित रूप से प्रदान किए जा रहा भोजन भी उच्च गुणवत्ता का पाया गया।मौकै पर प्रधान प्रबंधक पी एस रावत ,प्रबंधक कोरनटाइन सेंटर सुशील नौटियाल, डॉक्टर ओ एस कंडारी , डॉक्टर हरिओम प्रसाद आदि मौजूद थे।