रामगंगा नदी में बहता मिला मृत नर गुलदार का शव

थल में रामंगगा नदी में एक गुलदार बह रहा था। इसकी सूचना जब सत्याल गांव के ग्रामीण युवाओं ने प्रधान को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने वन विभाग डीडीहाट के अधिकारियो को बताया। जिस पर वन विभाग कर्मचारी और स्थानीय युवाओं ने मृत गुलदार का शव नदी से बाहर निकाला। मृत गुलदार डेढ़ मीटर लम्बाई है वन विभाग के द्वारा इसकी पोस्टमार्टम कर इसकी मृत होने के कारणों की जांच करने की बात कही ह। गुलदार नर है पानी में होने के कारण मृत गुलदार का शरीर पूरा फुला हुआ था। कई दिन पुराना होने के कारण गुलदार के शव से दुर्गंध आ रही थी।गुलदार के सभी अंग सुरक्षित है।