कोरोना संक्रमण की अफवाहों का दौर भी जारी

लक्सर में कोरोना संक्रमण के बीच अफवाहों का दौर भी जारी है। हरिद्वार के लक्सर नगर पालिका क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट को कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह तेजी से फैल गई। जबकि लक्सर प्रशासन ने इस अफवाह को सिरे से नकार दिया।और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है। लक्सर के अग्रवाल नर्सिंग होम संचालक डॉ का बेटा अंकित अग्रवाल रूड़की में एक नर्सिंग होम में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात है।इस ने कुछ दिन पूर्व रुड़की के इकबालपुर निवासी एक व्यक्ति का अल्ट्रासाउंड किया था। बाद में ये व्यक्ति कोरोना पोसिटिव पाया गया। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने अंकित को रूड़की में फैसिलिटी क्वारेन्टीन और उसके परिजनों को घर मे ही क्वारेन्टीन कर दिया। लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक अनिल वर्मा ने रेडियोलॉजिस्ट डॉ अंकित अग्रवाल को कोरोना होने की अफवाह को सिरे से नकारा है। वही लक्सर एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है। कि तुरंत सूचना मिलते ही रेडियोलॉजिस्ट अंकित अग्रवाल को रुड़की में ही फैसिलिटी क्वारेन्टीन कर दिया था।और उसके परिजनों को होम क्वारेन्टीन इस तरह से अफवाह फैलाना गलत है।यदि कही भी किसी के द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश की गई।तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी।वही अफवाहों के बीच अग्रवाल नर्सिंग होम सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रखते हुए।इलाज कराने आये मरीजो का इलाज कर रहा है। अस्पताल में बैठे डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजो को अस्पताल में आने से पहले सेनीटाइज किया जा रहा है। हॉस्पिटल स्टाफ भी सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा कर रहे है।कही कोई लापरवाही नही बरती जा रही है।
316745 408491Looking forward to move into yet another hous?! […]Real estate busines is getting much more and far more less protitable, look at why[…] 929532
335144 641727Hey there, I believe your blog may be having browser compatibility issues. When I appear at your site in Safari, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, superb weblog! 583411