ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड प्रवासियों का महापौर ने किया स्वागत, प्रवासियों को उनके गंतव्यों की और किया रवाना
जिलाधिकारी के साथ महापौर ने कराया उन्हें उनके गंतव्यों की और रवाना
ऋषिकेश- मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगर निगम ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाई ने पुणे से विशेष रेल द्वारा हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड प्रवासियों का स्वागत किया। जनपद के जिलाधिकारी रविशंकर के साथ मिलकर महापौर ने उन्हें फल एवं लाइट फूड देकर उन्हें उनके गंतव्यों की और रवाना किया।
बाहरी राज्पों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को रेल से लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके तहत आज 1206 प्रवासियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन पुणे से हरिद्वार पहुंची।ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई मुख्यमंत्री के आदेश पर कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंची और उत्तराखंड प्रवासियों की कुशलक्षेम पूछ स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए उन्हें फल, बिस्किट ,पानी एवं सोफ्ट ड्डिंक वितरित करवाये। इस दौरान महापौर ने प्रवासी उतराखण्ड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगले 14 दिन तक अपने घर में रहे ।अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले और मास्क पहन के सैनिटाइजर का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने के साथ सरकार के द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किया गया है उनका पालन करें।महापौर ममगाई ने बताया कि पुणे से 1206 उत्तराखंड प्रवासियों को लेकर आज दोपहर हरिद्वार रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंची थी।
एक बार में एक बोगी में बैठे प्रवासी यात्रियों को निकाला गया।उन्होंने बताया की प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच के लिए 20 टीमें तैनात की गई थी।जिलाधिकारी की मोजूदगी में उनकी थर्मल स्केनिंग के बाद उन्हें फल एवं लाईट फूड देकर उन्हें उनके गंतव्यों को रवाना किया गया।
Also, It offers you some basic, easy-to-use, surprising, and viable strategies for uninstalling programs.
Uninstaller Pro Lifetime full crack
950266 478640Youd superb suggestions there. I did a research about the issue and identified that likely almost anyone will agree with your web page. 112736
377646 169122wohh precisely what I was searching for, thankyou for putting up. 469358