जिला अस्पताल बौराड़ी ने करोना के डर से गर्भवती महिला को नहीं किया भर्ती, कई घंटे दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला

टिहरी के जौलीग्रांट अस्पताल प्रबंधन का एक और अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है, पहले भी अस्पताल प्रबंधन अपने कारनामो से सुर्खियों में रहा है। लेकिन जो मामला सामने आया है। वह बड़ा विचित्र ही है। कंडीसौड़ से एक व्यक्ति दर्द से तड़फ रही अपनी गर्भवती पति को लेकर जिला अस्पताल बौराड़ी पहुँचा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना के डर से बहाना बनाकर मरीज को भर्ती करने से साफ मना कर दिया और उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। जॉलीग्रांट अस्पताल प्रबंधन ने बहाना बनाया कि जो गर्भवती महिला मरीज अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची थी। उसका पति दिल्ली से आया था और 13 तारीख से गांव में क्वारंटीन था। जबकि उसके क्वारंटीन के 14 दिन पुरे होने के बाद भी जौलीग्रांट अस्पताल प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है। कई घंटो तक दर्द से तड़फ रही गर्भवती महिला को कोई उपचार नहीं मिला। घंटो तक अस्पताल प्रबंधन अपने जोड़ तोड़ के हिसाब में लगा रहा, मामले को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार अस्पताल प्रबंधन को माना कर मरीज को भर्ती कराया, वही मरीज महिला के पति का कहना है कि उसके क्वारंटीन के 14 दिन पुरे हो गए है, मरीज को लाने वाला कोई नहीं था इसलिए वह लेकर आया है, वही जिला अस्पताल अधीक्षक अमित राय ने कहना है कि जौलीग्रांट अस्पताल प्रबंधन उनकी भी सुनने को तैयार नहीं है, किसी तरह कह सुनकर मरीज को भर्ती कराया गया है।