हरिद्वार प्रशासन ने ली राहत की सांस

हरिद्वार प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने उस वक्त कुछ हद तक राहत की सांस ली थी जब हरिद्वार जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया था। एक तरह अगर कहा जाए तो रोज़मर्रा की ज़िंदगी दोबारा लौट आई थी। लोगो ने राहत की सांस ली ही थी कि खानपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर गाँव मे पिछली 14 मई को मुम्बई से लौटे युवक की जाँच में कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में फिर से हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉज़िटिव को हरिद्वार के मेला अस्पताल में पहुँचाया जहाँ से उसे देहरादून ले जाने की तैयारी की जा रही है वही मोहम्मदपुर गाँव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर पूरे परिवार को क्वारन्टीन करने में जुट गई है। वही गाँव की सड़क पर प्रशासन ने कोरोना ब्लॉक लिख कर सभी गाँव वासियों को अलर्ट कर दिया है और आगे की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।