लॉकडाउन 4.0 में महाकुंभ की तैयारियां हुई तेज

लॉकडाउन और गंग नहर के बंदी के कारण हरिद्वार के घाटों का रुका हुआ निर्माण कार्य पुनः शुरू करने को लेकर कवायद तेज हो गयी है। लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट के चलते अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह सभी घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति जानी। व्यापार मंडल और स्थनीय लोगो से भी वार्ता करने के बाद अपर मेला अधिकारी ने बताया कि अभी 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो गया है। जल्द ही बचा हुआ कार्य को लेकर गंग नहर के बंदी के दौरान मिलने वाले समय मे इसकी रूपरेखा तय की जाएगी ताकि निर्धारित समय पर सभी घाट स्वच्छ और सुंदर दिख सके।