पहाड़ में इंसानियत हुई शर्मसार

चमोली: देवभूमि में इंसानियत शर्मासार करने वाली घटना सामने आई है,जब चमोली जिले में जिला मुख्यालय के समीप गोपेश्वर नगर क्षेत्र स्थित कोठियालसैंण में एक घर की छत पर पालीथीन के अंदर लावारिस हालत में एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया।भवन स्वामी और स्थानीय लोगो के द्वारा चमोली थाने को इसकी सूचना दी गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 अम्बुलेंस को बुलाकर नवजात शिशु को जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा,जंहा कि शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है,वंही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर नगरपालिका क्षेत्र में स्थित कोठियालसैण कस्बे में एक तीन मंजिले इमारत की छत पर पालीथीन में बंद एक जीवित नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया।सुबह के समय करीब 9 बजे छत पर बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जब भवन स्वामी छत पर गए तो अपनी छत पर पालीथीन में पैक नवजात शिशु को देखकर भौचक्के रह गए।जिसके बाद उन्होंने आस पड़ोस के लोगो के साथ साथ पुलिस को भी इसकी सूचना दी,मौके पर पुलिस ने पहुंचकर नवजात शिशु को 108 एम्बुलेंस के जरिये ज़िला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया।जंहा कि नवजात शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामले पर 108 एम्बुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट कन्द्रप्पा ने बताया कि पुलिस के द्वारा मिली सूचना के बाद नवजात शिशु को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती करवाया गया है,जंहा कि बच्चे को डाक्टरो की देखरेख में रखा गया है।वंही ज़िला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मानक सक्सेना ने बताया कि 108 अम्बुलेंस के जरिये एक शिशु ज़िला अस्पताल में आया था,बच्चे को ऑब्जर्वेशन के लिए भर्ती किया गया है। शिशु की हालत सामान्य है,और शिशु पूरी तरह स्वस्थ है ,जिसकी सूचना अब पुलिस को दी जाएगी।