लॉक डाउन के चलते बड़े धार्मिक आयोजन पर लगी रोक

लक्सर में आगामी 27 मई 1 जून व 5 जून को दो बड़े धार्मिक मेलों व 1 उर्स का आयोजन होना था। तीनों ही धार्मिक आयोजन क्षेत्रीय जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इन तीनों ही आयोजनों में क्षेत्रीय लोगों के साथ देश के कोने कोने से लोग आते हैं। कहा जाता है कि सिद्धबली मंदिर व महा पंचेश्वर महादेव मंदिर के इन मेलों में देश के कोने कोने से श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान से अर्चना करते हैं। महादेव उन सभी लोगों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।साथ ही क्षेत्र के कांठा पीर जंगल में काठापीर के नाम से एक उर्स का आयोजन किया जाता है जो 3 रात व 3 दिन चलता है इस उर्स में सभी समुदाय के लोग लाखों की संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ उठाते हैं।काठापीर के बारे में मान्यता है कि इस पीर बाबा के दरबार से आज तक कोई खाली हाथ नहीं गया यही कारण है। कि यहां देश के कोने कोने से लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं। और पीर बाबा से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की गुहार लगाते हैं।ऐसे धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की जारी की गई एडवाइजरी के कारण क्षेत्रीय प्रशासन ने रोक लगा दी है।