ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप

लक्सर के बसेड़ी खादर गांव में कुछ लोगों ने लक्सर उप जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर बसेड़ी खादर की वर्तमान ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इन लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में मनरेगा सहित और भी कई अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार पर मोटी रकम हड़प कर ली है।सरकारी पैसे को खुर्द बुर्द कर बंदरबांट कर लिया गया है।जिस मामले में उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं।आज लक्सर विकासखंड की एक 5 सदस्य टीम बसेड़ी खादर गांव में जांच करने पहुंची। इस मामले में शिकायतकर्ता से बात की तो शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना नाला निर्माण खंभों पर लगे स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं में फर्जी बिल लगाकर पैसे को हड़प लिया है।जिससे ग्राम पंचायत को भारी नुकसान हुआ है।विकास की जगह पंचायत में आने वाले पैसे को मिलीभगत कर बंदरबांट कर लिया गया है। जब हमने पूरे मामले की जांच करने पहुंची टीम मे एडीओ पंचायत से बात की तो उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोप कुछ हद तक सही पाए गए हैं। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।जांच रिपोर्ट बनाकर लक्सर उप जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी।