जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन का एक बार फिर से हल्ला बोल

टिहरी- जनरल-ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की जिला इकाई ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में कार्य बहिष्कार कर कलक्ट्रेट में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा में कर्मचारी नेताओं का कहना था कि विभिन्न आंदोलनों में पदाधिकारियों की ओर से सरकार के खिलाफ विभिन्न तरह के बयान दिए गए हैं। लेकिन आज तक किसी भी पदाधिकारी के खिलाफ ऐसी जांच नहीं की गई है। वर्तमान सरकार मार्च माह से ही किसी व्यक्ति विशेष पर जिस तरह से आरोप लगाती आ रही है वह घोर आपत्तिजनक है। आंदोलनों के दौरान सदैव से कर्मचारी नेता सरकार और शासन के खिलाफ बयान देते आए हैं, जो मीडिया में प्रमुखता से छपता आया है। यदि सरकार की ओर से उत्पीडऩ की कार्रवाई जारी रही तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जिले भर के जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया।