त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर विरोध में सामने आए पूर्व सैनिकों राजा आंदोलनकारी और बेरोजगार संगठन

त्रिवेंद्र कैबिनेट की ओर से हाल ही में लिये गये एक फैसले का विरोध तेज हो गया है। दअरसल कैबिनेट की ओर से उपनल के माध्यम से अन्य युवाओं को भी रोजगार दिए जाने के फैसले के विरोध में पूर्व सैनिक, राज्य आंदोलनकारी और बेरोजगार संगठन इस फैसले के विरोध में उतर आए है। देहरादून में प्रेसवार्ता में पूर्व सैनिकों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से युवाओं को कोई लाभ नहीं होने वाला। उल्टा इस फैसले से अपने चहैतों को नौकरी में लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जबकि राज्यआंदोलनकारी रवींद्र जुगरान का कहना है कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे लेकिन अन्य माध्यमों से ना की उपनल के माध्यम से वहीं बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा आपको बता दें कि राज्य में अभीतक उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को ही रोजगार मिलता था। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते राज्य के बेरोजगारों और प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए उपनल में अन्य युवाओँ को भी मौका दिया गया है।