पौड़ी पुलिस ने घर से लापता 96वर्षीय बुजुर्ग को अल्प समय में किया तलाश, सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
पौड़ी: विक्रम सिंह पुत्र श्री शेर सिंह निवासी ग्राम ग्वीथ, तहसील चाकीसैन, जिला पौड़ी गढ़वाल ने थाना पैठाणी पर आकर सूचना दि कि दिनाँक 24.04.2024 को उनके पिता शेर सिंह उम्र-96 वर्ष निवासी ग्राम ग्वीथ, तहसील चाकीसैन, जिला पौड़ी गढ़वाल जो बिना बताये घर से कहीं चले गये हैं और अभी तक घर वापस नहीं आये हैं हमने अपने रिश्तेदारी व सभी सम्भावित स्थानों में अपने पिताजी का पता कर लिया है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। थाना पैठाणी पुलिस द्वारा इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाने के आस-पास के क्षेत्रों में, आने-जाने वाले वाहनों में व सभी सम्भावित स्थानों में श्री शेर सिंह की तलाश की गयी पुलिस के अथक एवं सार्थक प्रयासों से बुजुर्ग शेर सिंह को पुलिस द्वारा पाबौ क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। घर के मुखिया को अपने पास सकुशल पाकर परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुये पौड़ी पुलिस की मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।