पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर किया खुलासा

लालकुआं– नगीना कॉलोनी में युवती को बंधक बनाकर घर में लूट कांड के मामले का पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर किया खुलासा,
युवती को बंधक बनाकर लूट कांड करने की पूरी कहानी मनगढ़ंत रूप से रची गई:- अमित श्रीवास्तव, एसपी सिटी।
घर में रखे लाखों रुपए एवं जेवरात पर बुरी नजर पड़ने पर युवती के दोनों सगे भाइयों ने बना डाली मनगढ़ंत कहानी,
युवती से मिलने आए उसके परिचित दीपक नाम के व्यक्ति का दी पुलिस ने प्रेस नोट में किया जिक्र,
पुलिस ने दोनों सगे भाइयों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 452, 328, 411 के तहत किया मुकदमा पंजीकृत,
लूटकांड का बहाना बनाकर लाखों रुपए और आभूषण भी पुलिस ने घर में रखे तकिए से किये बरामद,
पुलिस ने 2 लाख 5 हजार रुपये नगद व सोने के आभूषण 60 ग्राम, चांदी के आभूषण 954 ग्राम किये बरामद,
घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने एसओजी इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम और उनकी टीम की भी ली थी मदद,