शीशमबाड़ा कूड़ाघर मुख्य द्वार पर शासन प्रशासन के खिलाफ सद्बुद्धि हवन कार्यक्रम

देहरादून– शीशमबाड़ा कूड़ा घर मुख्य द्वार पर शासन प्रशासन के खिलाफ पछवादून संयुक्त समिति ने आज काली पट्टी बांधकर सद्बुद्धि के लिए हवन कार्यक्रम किया!पछवादून संयुक्त समिति के सचिव राजेन्द्र गगसारी ने कहा कि कूड़ाघर क्षेत्र के लिए कलंक है। अगर यह कलंक जल्दी नहीं धोया गया,तो जनता के अंदर जो जो आक्रोश पनप रहा है। इससे आने वाले समय में सरकार की विदाई और श्राद्ध भी होगी ।शांतिपूर्ण ढंग से सरकार को बताने का काम हम कर रहे हैं!और दूसरी तरफ शासन-प्रशासन प्रसाधन की जनता को झूठे आश्वासन देकर ढोंग रचने का काम कर रही है! इस मौके पर सेलाकुई व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गौड़, प्रकाश भट्ट,सचिव राजेंद्र गंगसारी,राजकुमार सहगल, प्रेम सिंह नेगी, जितेंद्र गुप्ता, सपना शर्मा,फरमान अली मौजूद रहे।