शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन ले रहा हंगामेदार

देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। कांग्रेसी विधायको ने उत्तराखंड के परंपरागत अनाज और फलों को हाथो मे लेकर विधानसभा पहुंचे। विधायकों ने सरकार से पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने की मांग की, उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने कहा के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद प्रदेश में कोई भी नेता पहाड़ के पारंपरिक अनाज और फलों को लेकर संवेदनशील नहीं है। पहाड़ के किसान पलायन की कगार पर आ चुके हैं ना ही उनके पारंपरिक अनाज को कोई बेहतर मूल्य मिल रहा है और ना ही पहाड़ के फलों को सरकार उचित बाजार दे रही है।