लॉक डाउन के उल्लंघन करने वालो में पुलिस की कार्रवाई जारी
लॉक डाउन के उल्लंघन पर उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई जारी ।
राज्य में आज 34 मामलों में मुकदमे किये गए दर्ज।
पुलिस ने आज 446 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
राज्य में अभी तक कुल 2961 मुकदमे किये गए है दर्ज।
17 हज़ार 819 आरोपियों को अबतक किया जा चुका है गिरफ्तार।।
लॉक डाउन में अभी तक 39 हज़ार 528 वाहनों के काटे जा चुके हैं चालान।
6 हज़ार 601 वाहन अब तक किये गए सीज
2 करोड़ 9 लाख की पुलिस अब तक कर चुकी है चालान वसूली।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व