शराब व्यवसायियों का राज्य सरकार के खिलाफ विरोध

राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानों के टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में हल्द्वानी शहर के सभी शराब व्यापारियों ने टैक्स का विरोध करते हुए एक बैठक की बैठक में तय किया गया है। कि जिस प्रकार से सरकार के द्वारा शराबों में टैक्स बढ़ाए गए हैं। इसके विरोध में अनिश्चितकालीन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। क्योंकि टैक्स बढ़ने के बाद शराब की बिक्री कम होने की दशा पैदा हो रही है। जिसको लेकर सभी शराब व्यापारी ने जोरदार विरोध किया है। उनका कहना है कि जिस प्रकार से सरकार द्वारा शराबों में टैक्स की बढ़ोतरी की गई है। इससे तो शराब कारोबारियों के साथ धोखा किया जा रहा है । वही शराब व्यापारियों का कहना है कि हम लोगों ने सरकार और आबकारी विभागों के कहने पर अपनी दुकानें खोल दी। लेकिन हमसे जितना टैक्स लिया जा रहा है। उससे हमारा घाटा हो रहा है। हम चाहते हैं कि सरकार हम से उतना ही टैक्स लिए जो शराब अधिनियम में आता है। नहीं तो इससे हम लोगों का बड़ा नुकसान होगा। अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हम लोग सभी शराब कारोबारी अनिश्चितकालीन के लिए अपनी दुकानें बंद कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।