पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत,आठ लोग घायल
उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। वहीं पौड़ी जनपद के अंतर्गत आने वाले पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हेली से हायर सेंटर रेफर किया गया है.फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। वही सूचना मिलते ही पुलिस वा प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकाल कर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

थाना पैठाणी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक कॉलेज पैठाणी से ‘’रन फोर युनिटी’’ का कार्यक्रम हुआ आयोजित
पुलिस कर्मियों, छात्रों और नागरिकों ने मिलकर दिया राष्ट्र एकता का संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन किये अर्पित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का किया शुभारंभ
मुख्य सचिव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर सभी अधिकारियों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई