मलेशियन श्रद्धालु का 68 हजार रु0 की नकदी सहित खोये पर्स को तलाश कर पुलिस जवानों ने लौटाया वापस

मलेशिया की महिला श्रद्धालु सरोजा का आज 28 मई 2025 को यमुनोत्री धाम पर पर्स खो गया था, जिसमें 10000 रु0 व 2800 मलेशियन रिंगित (करीब 58 हजार रु0) थे। पर्स खोने से वह काफी परेशान थी, पुलिस सहायता मांगने पर मु0आरक्षी दीपक कण्डारी व आरक्षी हरिमोहन राणा द्वारा पर्स को तलाश कर श्रद्धालु को वापस लौटाया गया।