नपा अध्यक्ष बड़कोट की दबंगई: शिकायत लेकर पहुंचे युवक को दी धमकी, मुकदमा दर्ज

बड़कोट। दबंगई के लिए चर्चित बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल कुतरू के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने युवक को धमकी देने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया है। जिस युवक को धमकी देने का आरोप है वह नगर पालिका अध्यक्ष के पास शिकायत लेकर गया था।
घटनाक्रम के अनुसार नगर पालिका बड़कोट के वार्ड नं० 01 नगर पालिका बडकोट उत्तरकाशी श्रीमती सुनीता देत्री पत्नी जय प्रकाश उनियाल ने बड़कोट थाने में तहरीर देते हुए कहा कि मैं व मेरा पुत्र भरत उनियाल पुत्र जय प्रकाश उनियाल नगर पालिका अध्यक्ष को मिलने कार्यालय गए तथा मैंने अध्यक्ष विनोद डोभाल से कहा कि भाई आपको इसलिए आपको बडकोट का चेयरमैन बनाया कि आप बडकोट गाँव के लड़कों निकाल दो, जहां-जहां काम कर रहे वहां से ? क्योंकि डोभाल के द्वारा बार-बार टनल के अधिकारियों को फोन पर कहा जा रहा है कि उनके पुत्र भरत उनियाल को टनल से निकाल दो। मेरा बेटा टनल में दैनिक वेतन कर्मचारी के रूप में काम कर रहा है। जब मेरा बेटा दिनांक 09/07/2025 को नगर पालिका के कार्यालय में गया और अध्यक्ष से कहा कि आप टनल के अधिकारीयों को क्यों मुझे नौकरी से निकालने के लिए दवाव डाल रहे हैं, तो बिनोद डोभाल कुतरू ने मुझे पहले नाम पूछा और जैसे ही नाम बताया तो मानो पहाड़ टूट गया है। उसे मां-बहिन की भद्दी-भद्दी गलियां देने लगा और कहा इस कार्यालय से बाहर निकल वरना यहाँ दफन कर दूंगा। मेरा बेटा भय के मारे घर आ गया तथा सारा किस्सा परिवार को सुनाया।
घर आकर मेरे बेटे के द्वारा आप बीती बतायी गयी तो मैं व मेरा बड़ा बेटा दिनांक 10/07/2025 को नगर पालिका कार्यालय मे अध्यक्ष से मिलने गए। कार्यालय में पहुंचते ही मेरे सामने मेरे बेटे के साथ आक्रामक रुख अपनाते हुए अध्यक्ष बदतमीजी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोला की बाहर जाओ, तो मेरे बेटे ने कहा की तुम हमें बाहर जाने के लिए क्यों बोल रहे हो? इस पर विनोद डोभाल ने धमकाते बोला की तू क्या करेगा यह किसी के बाप का ऑफिस है?
मैं बहुत उल्टे किस्म का व्यक्ति हूँ तथा मारने पीटने की धमकी देने लग गया। अध्यक्ष ने कहा कि यहाँ से निकल जाओ। मेरे द्वारा कहा गया कि आप इस प्रकार का बर्ताव क्यों कर रहे हैं फिर उसी प्रकार को अभद्र भाषा व जान से मारने की धमकी देने लगा। युवक ने कहा कि इस व्यक्ति से हमें जान माल का खतरा है। यह अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है। इसका आज तक का इतिहास अपराधिक किस्म का रहा है। यह सारा घटनाक्रम गाँव के अनेक नवयुवकों एवं नागरिकों के सामने हुआ है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी नीरज रावत, पुनीत रावत, राजविजय राणा, ऋतिक चौहान, पंकज रावत, आदि अनेक लोग थे जो जांच का विषय है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं में पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल कुतरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नगर पालिकाध्यक्ष बनने के एक माह बाद अवैध खनन की शिकायत करने पर विनोद डोभाल मारपीट की धमकी के आरोपों में 14 दिनों तक जिहरी जेल मे रह चुके है। ऐसे में अभी चुनाव जीतने के 6 माह के भीतर उन पर बार मार पीट और जान से मारने की धमकी के मुकदमा दर्ज हुआ है।