कोतवाली गंगोलीहाट पुलिस ने आयोजित की स्थानीय लोगों की गोष्ठी

पिथौरागढ़: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगोलीहाट श्री कैलाश चन्द्र जोशी द्वारा कोतवाली गंगोलीहाट परिसर में एक गोष्ठी/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोष्ठी में थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीएलजी मेंबर, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, पीस कमेटी तथा वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
जनपद पुलिस का उद्देश्य – पुलिस और जनमानस के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना, जिससे पुलिसिंग और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बन सके।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को निम्न विषयों पर जानकारी एवं जागरूक किया गया –
• साइबर क्राइम : ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, अज्ञात लिंक/कॉल/मैसेज से सावधान रहना, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी।
• नशे का दुरुपयोग : युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करना तथा मादक पदार्थों की तस्करी/उपयोग के विरुद्ध पुलिस की सतत कार्रवाई की जानकारी।
• ट्रैफिक नियम : सड़क सुरक्षा, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील।
• शांति एवं सौहार्द : सामाजिक समरसता बनाए रखने एवं किसी भी विवाद/घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील।
पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभागियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।