मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर मे आयोजित जैन समाज सम्मेलन में सम्मिलित होकर जैन धर्मगुरुओं का लिया आशीर्वाद

देहरादून: दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर देहरादून में आयोजित जैन समाज सम्मेलन में सम्मिलित होकर जैन धर्मगुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तराखंड के समग्र विकास में सभी वर्गों की तरह जैन समाज का भी अमूल्य योगदान रहा है। जैन समाज की ओर से जैन कल्याण बोर्ड के गठन संबंधी सुझाव पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार करेगी।
आचार्य सौरभ सागर मुनि महाराज का जीवन संयम, त्याग और अहिंसा जैसे उच्च आदर्शों का प्रतीक है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और करुणा से प्रेरित सौरभांचल तीर्थ एवं जीवन आशा अस्पताल समाज को धर्म और सेवा के मार्ग पर निरंतर अग्रसर कर रहे हैं। इस अवसर पर माननीय विधायक विनोद चमोली,खजाना दास, रविंद्र मुनि महाराज, राजेश मुनि महाराज एवं पद्मश्री डॉ. आर.के. जैन भी उपस्थित रहे।