SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह बेनकाब बहादराबाद पुलिस ने 03 शातिर अपराधी दबोचे। कांवड़ मेले के दौरान भी की थी चोरी, खंडहर को बनाया था ठिकाना। डिजिटल सर्विलांस + मैनुअल पुलिसिंग बनी अहम कड़ी
लोगों की गाढ़ी कमाई से खरीदी बाइकें चुराकर करते थे शौक पूरे।
सस्ते दामों पर बेचकर कमाते थे मोटा मुनाफा, अब सलाखों के पीछे।
गिरोह का चौथा सदस्य फरार, तलाश में पुलिस की दबिश जारी।
देहात क्षेत्र से लेकर यूपी तक फैली चोरी की घटनाओं पर कसी नकेल।
विवरण आरोपित-
1. मोहित पुत्र नरेश निवासी- ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग कोतवाली लक्सर
2. आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत निवासी-ग्राम नेहन्तपुर लक्सर
3. दीपक पुत्र मोतीराम निवासी- ग्राम मौहम्मपुर बुर्जुग लक्सर