शहर की शांति से खिलवाड़ पड़ा भारी, कानफोड़ू साइलेंसर व प्रेशर हार्न लगी मोटरसाइकिल सीज
शहर की शांत वादियों को शोरगुल में बदलने का प्रयास कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस द्वारा सख़्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में मॉडिफाइड एवं अत्यधिक तेज आवाज उत्पन्न करने वाले अवैध साइलेंसर के प्रयोग से आमजन को परेशान करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है
दैनिक चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक बुलेट मोटरसाइकिल (वाहन संख्या – UK 12 C 0850) जिसमें चालक द्वारा अनावश्यक रूप से कानफोड़ू (मॉडिफाइड) साइलेंसर लगाया गया था, इसके अतिरिक्त एक अन्य वाहन (वाहन संख्या – UK 08 BH 5683, मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस) को भी मॉडिफाइड कर ध्वनि विस्तारक साइलेंसर लगाकर चलाया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही दोनों मोटरसाइकिल को सीज करते हुए चालक के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

गौमाता में बसती है सनातन की आत्मा: महाराज
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को बारामती में दी गई अंतिम विदाई
ड्रंक एंड ड्राइव एवं ओवर स्पीड पर पौड़ी पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी
शहर की शांति से खिलवाड़ पड़ा भारी, कानफोड़ू साइलेंसर व प्रेशर हार्न लगी मोटरसाइकिल सीज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Lab on Wheels (Infosys Springboard) का किया फ्लैग ऑफ